*ब्रेकिंग न्यूज़:-*
आज दिनाक 17-9-25 को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम से थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में बदमाशों से मुठभेड़ हुई है जिसमे दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया है ।इन बदमाशो ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।
दोनों घायल बदमाश रोहित गोदारा- गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य है और रविन्द्र कई घटनाओं में शामिल रहा है । मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल और काफ़ी कारतूस बरामद हुए है ।

दोनों बदमाशों की पहचान रविन्द्र पुत्र कल्लू निवासी कहनी, रोहतक और अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी इंडियन कॉलोनी , गोहना रोड , सोनीपत के रूप में हुई है.